Index | हिन्दी विभाग

Image

विभाग के बारे में

शिक्षा वह क्षेत्र है जहाँ किसी भी क्षण कुछ नया कर गुजरने की संभावना बनी रहती है संभावना का अर्थ ही है - चुनौती, चुनौतियों को स्वीकार करना ही शोध की राह पर चलना होता है शोध का तात्पर्य - समाज के समक्ष समाज को नये पक्ष उदघाटित करना तथा नये सिरे से चिंतन मनन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान करना.

हिन्दी विभाग नई चुनौतियों को स्वीकार करते हुये शोधपरक कार्यों में संलग्न है.विद्यार्थियों में लोक और शिष्ट साहित्य को आधुनिक दृष्टि से परखने की योग्यता विकसित करना, लोक और विश्व के दौर में अपना स्थान निर्धारित करते हुए लोक का विश्व से और विश्व का लोक से अंतर संबंध स्थापित करना हमारे अध्ययन का उद्देश्य है,

साथ ही हिन्दी विभाग का लक्ष्य ऐसे शोध करना है जिससे समाज को एक निश्चित दिशा प्राप्त हो सके. विभाग छात्रों द्वारा अध्ययन / अध्यापन, समूह चर्चा, विभागीय जाँच परीक्षा, स्वामूल्यांकन पध्दति, पारदर्शी मूल्यांकन, सेमिनार आदि पर बल देता है विभाग में देश के ख्याति प्राप्त चिंतक व्याख्यान हेतु आमंत्रित किए जाते हैं विभागीय शिक्षक भी राष्ट्रीय सेमिनार, सम्मेलनों में अध्यक्ष, विशिष्ट वक्ता आदि की आसंदी पर आमंत्रित किए जाते हैं ज्ञान विषयों का अंतर संबंध, तुलनात्मक अध्ययन छात्रों को साहित्य के रचनात्मक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि शिक्षण कार्य, स्वयंसेवी संगठनों, प्रेस और रंगमंच से भी जोड़ता है.

Programme outcome, Programme specific outcomes and course outcomes

Department Profile